सोलन. हिमाचल प्रदेश के सोलन में रविवार दोपहर भारी बारिश के चलते तीन मंजिला इमारत ढह गई। हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई। इस दौरान 25 से ज्यादा लोग मलबे में दब गए। इमारत के ग्राउंड फ्लोर में ढाबा चलता था। घटना के वक्त असम राइफल्स के कुछ जवान भी यहां चाय पीने के लिए रुके थे। सेना के 200 से अधिक जवान, फायर ब्रिगेड की टीम राहत और बचाव कार्य में जुटी है। अब तक 23 लोग मलबे से निकाले गए, इनमें 10 सेना के जवान हैं।