¡Sorpréndeme!

यहां पढ़िये क्यों कम होता है नवंबर से जनवरी के बीच पैदा होने वाले बच्चों का कद

2019-07-13 136 Dailymotion

बढ़ता प्रदूषण कहीं आपके बच्चे की हाइट कम ना कर दे, ये लिखा है IIT दिल्ली के एनवायरमेंटल हेल्थ जर्नल में पेश की गई रिपोर्ट में. इस रिपोर्ट के मुताबिक देशभर में प्रदूषण के कारण बच्चों का कद कम हो रहा है. बच्चों की सेहत और कद पर ये असर खासतौर पर उन महिनों में ज्यादा होता है जब प्रदूषण अपने चरम पर होता है. रिपोर्ट के मुताबिक नवंबर से जनवरी के बीच पैदा होने वाले बच्चे प्रदूषण से सबसे ज्यादा प्रभावित होते हैं.