¡Sorpréndeme!

VIDEO: पिछले 15 सालों से पटेल परिवार ऐसे बचा रहा है बारिश का पानी

2019-07-12 575 Dailymotion

महेसाणा में रहने वाले पटेल परिवार ने बारिश का पानी बचाने का खास इंतजाम किया है. जल ही जीवन हे विचार के साथ महेसाणा के शांतीकुज सोसायटी में रहने वाले गुणवंत भाई पटेल ने पानी की समस्या का सामना न करना पड़े, उसके लिए 15 साल पहले घर बनावाते वक्त ही घर के नीचे 10000 लीटर की टंकी बनवाई थी. छत पर गिरती बारीश का पानी इसमें जमा हो जाता है और उसका इस्तेमाल किया जाता है.