बूंदी. शहर के नवलसागर पार्क में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की शाखा में स्वयंसेवकों से मारपीट का मामले में गुरुवार को हरकत में आई कोतवाली पुलिस ने तीनों जनों को गिरफ्तार किया। जिसके बाद उन्हे न्यायालय में पेश किया, जहां से दो को जेल भेजने के आदेश दिए गए। वहीं, रामगंजमंडी विधायक मदन दिलावर ने यह मामला विधानसभा में उठाते हुए मारपीट करने वालों को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की थी।