¡Sorpréndeme!

बिलासपुर में स्कूल के पास मृत मिला तेंदुआ

2019-07-12 185 Dailymotion

यमुनानगर। यहां के बिलासपुर कस्बे के उत्तमवाला गांव में एक मृत तेंदुआ मिला है। तेंदुआ गांव के स्कूल के नजदीक मरा हुआ था। हालांकि अभी तक मौत के कारणों का पता नहीं लग पाया है। इसका खुलासा पोस्टमॉर्टम के बाद होगा। बता दें कि बिलासपुर से कुछ किलोमीटर के बाद हिमाचल शुरू हो जाता है। यह घना वन क्षेत्र हैं, अकसर वन्य जीव गांवों की तरफ आ जाते हैं। यहां वन जीव तस्कर भी सक्रिय रहते हैं।