उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां सरकारी स्कूल में बच्चों से ईंट ढोवाया जा रहा है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्चे स्कूल कैंपस में ईंट ढो रहे हैं. सभी बच्चे यूनिफॉर्म पहने हुए हैं. कहा जा रहा है कि मामला गाजियाबाद के लोनी स्थित एक सरकारी स्कूल का है. देखने से सभी मिडिल और प्राइमरी स्कूल के छात्र लग रहे हैं. वीडियो वायरल होने के बाद प्रखंड शिक्षा अधिकारी ने जांच का आदेश दिया है.
रिपोर्ट- अमित राणा