इंदौर. उद्योगपति रमेश बाहेती को फोन कर रुपए नहीं देने पर अंजाम भुगतने की धमकी देने वाले आरोपी को क्राइम ब्रांच ने मुंबई से गिरफ्तार किया है। आरोपी मुंबई के गुंडे के नाम का उपयोग कर उद्याेगपतियों को धमकाकर उनसे रुपए वसूलता था। वह गर्लफ्रेंड के साथ डांस बार, पब और पार्टियों में जाने का शौकीन है। रुपयों की जरूरत के चलते उसने एक उद्योगपति के कहने पर वसूली के लिए कॉल किया था। आरोपी पर हत्या का प्रयास, चाकूबाजी सहित कई केस थाने में दर्ज है।