¡Sorpréndeme!

बदायूं: दुल्हन की हेलीकॉप्टर से विदाई देखने जुटी गांववालों की भीड़, VIRAL VIDEO

2019-07-11 386 Dailymotion

दुल्हन को हेलीकॉप्टर से लाने वाला ये राजकुमार धनारी थाना के गांव भकरोली के मास्टर रामरईस यादव का बेटा राजकुमार है. बदायूं जिले के गांव सिलहरी के भारत सिंह यादव की बेटी उर्वशी से राजकुमार की शादी हुई. सड़क से भकरोली से सिलहरी की दूरी करीब चालीस किलोमीटर है. परंपरागत धूमधाम से विवाह और भांवर की रस्म के बाद दूल्हा अपनी दुल्हन को हेलीकॉप्टर से विदा करा कर लाया. घर के सामने खेत में हैलीपैड पर हैलीकाप्टर लैंड हुआ. हेलीकॉप्टर से उड़कर ससुराल पहुंची दुल्हन बोली, हमने सोचा भी नहीं था हम उड़ सकते है.