¡Sorpréndeme!

ससुर की पिस्टल के साथ फोटो खिंचवा रही थी बहू, लॉक खुला और सीने के पार हुई गोली

2019-07-11 2,419 Dailymotion

agra woman shoots herself while taking selfie

आगरा। यूपी के आगरा में पिस्टल के संग फोटो खिंचवाने के दौरान बंदूक से निकली गोली बहू के सीने के आर पार हो गई। गंभीर हालात में उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की पूरी जांच के बाद कार्रवाई की बात कह रही है। मामला थाना सदर के दुर्गानगर का है। यहां रहने वाले फौजी विशम्भर की बहू जाह्नवी घर पर नन्द और भतीजे के साथ थी। जाह्नवी का पति शक्तीवीर एमबीए कर रहा है और उसके लिए वो दिल्ली में कोचिंग कर रहा है। दो दिन पहले विशम्भर बेटे से मिलने के लिए दिल्ली जा रहे थे, तो उन्होंने लाइसेंसी पिस्टल को बहू के पास रखवा दिया था।