¡Sorpréndeme!

जान जोखिम में डालकर नदी पार करते हैं स्कूली बच्चे

2019-07-11 165 Dailymotion

हजारीबाग. इन दिनों बरही स्थित एलओ 51 से धोबिया पहरी के बीच सैकड़ाें बच्चाें काे जान-जाेखिम में डालकर नदी पार कर स्कूल जाना पड़ रहा है। इस बरसात में पानी के तेज बहाव के कारण सड़क पूरी तरह कट गई है। इससे बेहराबाद, भंडारो, तेतरिया भंडारो, पुरहरा आदि गांवाें का संपर्क मुख्य मार्ग से कट गया है। मुख्य मार्ग तक आने के लिए इन गांवाें के लोगों को चितरामो पहाड़ी से होकर लगभग 12 किमी की दूरी तय करनी पड़ती है। जबकि पुलिया बनने से यह दूरी मात्र दो किमी रह जाएगी।