¡Sorpréndeme!

बजट भाषण में गहलोत का शायराना अंदाज

2019-07-10 370 Dailymotion

जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को राज्य का बजट पेश किया। बजट भाषण में गहलोत का शायराना अंदाज नजर आया। शायरी के जरिए उन्होंने विपक्ष पर तंज भी कसा। जनता की उम्मीदों व आचरण के मापदंडों को महात्मा गांधी के सेन सिन्स के जरिए समझाया भी। उन्होंने शायदी के जरिए केंद्र सरकार के बजट को भी निशाने पर लिया।