¡Sorpréndeme!

यमुना एक्सप्रेसवे बस हादसा: लाशों के ढेर में ऐसे मिलीं 6 जिंदगियां

2019-07-09 1,657 Dailymotion

सोमवार तड़के तकरीबन साढ़े 4 बजे जब दिल्ली-लखनऊ जनरथ बस झरना नाले में गिरी तो उस वक्त चौगान गांव, एत्मादपुर के निहाल सिंह खेत में थे. धमाके जैसी आवाज़ सुनकर निहाल घटनास्‍थल की ओर दौड़े चले आए. सबसे पहले निहाल ने ही राहत कार्य शुरू किया था.