¡Sorpréndeme!

नदी की तेज बहाव में फंसा युवक

2019-07-09 207 Dailymotion

पलामू.  विश्रामपुर में कोयल नदी की बीच तेज धारा में सोमवार को फंसे युवक को करीब दो घंटे के रेस्क्यू के बाद निकाल लिया गया। हालांकि युवक ने अपने निवास स्थान के बारे में कुछ भी जानकारी नहीं दी। पुलिस ने युवक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं देख उसे सदर अस्पताल मेदिनीनगर भिजवाया।