Prisoner escapes in barabanki
बाराबंकी। उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में पेशी से लौटते समय एक कैदी पुलिस को चकमा देकर हथकड़ी समेत फरार हो गया। कैदी के फरार होने की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। यह वारदात उस समय हुई जब दो सिपाही कैसी को सुल्तानपुर में पेशी के बाद वापस ला रहे थे। तभी रास्ते में एक ढाबे पर यह लोग खाना खाने के लिए रुके गए। इसी बीच वह बंदी पुलिस को चकमा देकर हथकड़ी सहित भाग निकला। वहीं इस मामले में कैदी को ले जाने वाले दोनों सिपाहियों के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई कर जेल भेज दिया गया है।