¡Sorpréndeme!

पाक कप्तान बोले- खराब प्रदर्शन से इस्तीफा देने की नहीं सोच रहा हूं

2019-07-08 180 Dailymotion

वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद पाकिस्तान टीम स्वदेश लौटी। टीम के कप्तान सरफराज अहमद ने कराची में मीडिया से बातचीत की। उन्होंने कहा, 'न तो मैं शर्मिंदा हूं और न ही कप्तानी छोड़ने के बारे में सोचा है। मैं टीम को अगले स्तर पर ले जा सकता हूं। हम सेमीफाइनल में जगह नहीं बना सके, इसके लिए माफी मांगने की जरूरत नहीं है, क्योंकि टीम ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। 30 जून को इंग्लैंड से भारत की हार पर सरफराज ने कहा, "नहीं, नहीं यह कहना सही नहीं है। मुझे नहीं लगता कि भारत हमारी वजह से हारा। इंग्लैंड ने अच्छा खेला।' यह वही मैच था जिसमें भारत जीत जाता तो पाकिस्तान का सेमीफाइनल में पहुंचना आसान हो सकता था।