¡Sorpréndeme!

उफनाए नाले में बह गई कार

2019-07-07 7,738 Dailymotion

शनिवार को शहर में हुई जमकर बारिश से हाउसिंग बोर्ड के पास का नाला उफना गया। नाले की पुलिया से करीब एक फुट ऊपर से पानी बह रहा था। इसी दौरान कार सवार पिता-पुत्र पुलिया के ऊपर से गुजरे। पानी का बहाव तेज होने के कारण कार उसमें बह गई। कार सवार पिता-पुत्र ने तुरंत गेट खोला और बाहर कूदकर खुद को बचाया। बाद में क्रेन की मदद से कार को खींचकर बाहर निकाला गया।