¡Sorpréndeme!

होम लोन कंपनी को बैंक समझ बैठे बदमाश

2019-07-07 2,099 Dailymotion

इंदौर. महालक्ष्मी नगर के एकांत इलाके में होम लोन फाइनेंस कंपनी का शटर तोड़कर चोर अंदर घुसे। जब कुछ नहीं मिला तो खाली हाथ लौट गए। लसूड़िया टीआई संतोष दूधी के अनुसार दो बदमाशों ने फिन केयर स्मॉल फाइनेंस बैंक में रात में चोरी का प्रयास किया। वहां लगे कैमरे तके दो युवक शटर तोड़ते हुए दिख रहे हैं।