¡Sorpréndeme!

जमीन धंसी तो कुएं में समाए दो ट्रांसफॉर्मर

2019-07-07 438 Dailymotion

भोपाल. मुरली नगर में शनिवार तड़के करीब 4 बजे एक कुएं के आसपास की मिट्‌टी धंसक गई... अचानक धमाका हुआ और कुएं की मुंडेर से तीन फीट दूर लगे दो ट्रांसफार्मर उसमें समा गए। इससे करीब 640 घरों की बिजली गुल हो गई। 15 से अधिक परिवारों का रास्ता बंद हो गया। इससे अभी 4 मकानों के ढहने का खतरा भी बना हुआ है। रहवासियों के मुताबिक इस कुएं में सालों से कचरा डाला जा रहा था। यहां बड़े-बड़े चूहे भी थे, जिन्होंने जमीन काे खोखला कर दिया था। ऐसे में लगातार हुई बारिश से जमीन धंस गई।