¡Sorpréndeme!

फेसबुक पर युवक ने लड़की की फोटो लगाई तो पिता ने मार डाला

2019-07-06 1,064 Dailymotion

A youth killed by father of girlfriend


हरदोई। यूपी में हरदोई के शाहाबाद में हत्या कर युवक का शव रेलवे ट्रैक पर डालने की घटना का खुलासा पुलिस ने कर दिया है और प्रेमिका के पिता व चाचा और भाइयों को गिरफ्तार कर लिया है। एसपी ने बताया कि बेटी की फोटो फेसबुक पर लगाये जाने से नाराज होकर सभी ने मिलकर हेमंत कुमार मिश्र की हत्या की थी और घटना को हादसे का रूप देने के लिए मृतक की लाश को रेलवे ट्रैक पर डाल दिया था।