¡Sorpréndeme!

VIDEO: सरकारी दस्‍तावेजों में जिंदा शख्‍स को मार दिया, गरीब बुजुर्ग ने लगाई CM योगी से गुहार

2019-07-06 565 Dailymotion

this amethi man pictured dead in govt documents by lekhpal


अमेठी। यूपी में अमेठी जिले में एक जिंदा शख्‍स को राजस्वमुक्त कर्मी ने सरकारी दस्‍तावेजों में मरा बता दिया। पीडि़त शख्‍स ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ से न्‍याय की गुहार लगाई है। शख्‍स की पहचान जामो गांव के रहने वाले माताफेर पुत्र माता बदल के रूप में हुई। आरोप हैं कि लेखपाल राधिका प्रसाद मिश्र ने इन्हें सरकारी दस्तावेज में मृत दिखा रखा है। जबकि, गांव में माताफेर की आराजी थी, जिसका खाता संख्या 667 है। 20 अप्रैल 2018 के एक आदेश पर लेखपाल ने रिपोर्ट लगाते हुए उक्त खाते की जमीन पर विरासत दूसरे के नाम चढ़ा दी। आदेश के बाद से पीड़ित को प्रधानमंत्री योजना अंतर्गत मिलने वाली धनराशि किसान सम्मान निधि का लाभ भी नहीं मिल पा रहा है।