¡Sorpréndeme!

मोदी ने लालबहादुर शास्त्री की प्रतिमा का अनावरण किया

2019-07-06 759 Dailymotion

वाराणसी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शनिवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे। उन्होंने भाजपा से लोगों को जोड़ने के लिए एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया। प्रधानमंत्री ने आने वाले समय में भारत की 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने पर कहा- पेशेवर निराशावादियों से सतर्क रहें। वे समाधान देने की जगह संकट में डाल सकते हैं। इससे पहले मोदी ने एयरपोर्ट पर पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की कांस्य मूर्ति का अनावरण किया। इसके बाद उन्होंने हरहुआ गांव में पौधरोपण अभियान की शुरुआत की। इसके तहत 27 लाख पौधे लगाए जाएंगे। दोबारा प्रधानमंत्री पद संभालने के बाद यह उनका दूसरा बनारस दौरा है।