दतिया. रात्रि गश्त पर तैनात एक होमगार्ड सैनिक शहर के गोविंदगंज स्थित दुकान के बाहर जल रही सीएफएल चोरी करता हुआ सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है। होमगार्ड सैनिक खाकी वर्दी में है। सीएफएल चोरी के वीडियो और फोटो पिछले दो दिन से वाट्सएप ग्रुपों पर वायरल हो रहे हैं और लोग कई तरह की टिप्पणी कर रहे हैं। मोहल्ले के लोगों ने भी चोरी करने वाले होमगार्ड सैनिक की शिकायत कोतवाली में की है, जिसकी जांच सब इंस्पेक्टर दर्शन शुक्ला कर रहे हैं।