¡Sorpréndeme!

आमों की 500 से अधिक किस्में प्रदर्शित

2019-07-06 290 Dailymotion

नई दिल्ली. दिल्ली टूरिज्म ने मैंगो फेस्टिवल का आयोजन किया। आयोजन दिल्ली सरकार के जनकपुरी स्थित दिली हाट हुआ। फेस्टिवल में देश भर के आमों की 500 से अधिक किस्मों को प्रदर्शित किया गया। आमों की कुछ किस्मों को 'नमो' और 'अमित शाह' नाम दिया गया। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी समारोह में शामिल हुए।