सागर के राहतगढ़ में सूखे वाटरफॉल पर पानी आने का मंजर लाइव देखने के चक्कर में कुछ युवकों की बड़ी लापरवाही का वीडियो सामने आ रहा है. दरअसल कुछ युवक वॉटरफॉल देखने यहां पहुंचे थे लेकिन तेज़ रफतार के साथ भारी मात्रा में आता पानी देख ये सभी वहां से भाग खड़े हुए और एक बड़ा हादसा टल गया.