रीवा में महिला पुलिस अधिकारियों ने अपनी सूझबूझ से लंबे समय से लिंग परीक्षण कर रहे अग्रवाल नर्सिंग होम के संचालक डॉक्टर अरुण अग्रवाल को धर दबोचा. कलेक्टर के निर्देश के बाद प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने शहर में संचालित अग्रवाल नर्सिंग होम के संचालक के घर में शुक्रवार की सुबह दबिश दी और लिंग परीक्षण करने के दौरान ही डॉक्टर अरुण अग्रवाल को पकड़ लिया. पुलिस ने अपनी एक महिला सब इंस्पेक्टर को लिंग परीक्षण कराने के लिए भेजा, जिसके बाद डॉक्टर रंगे हाथों पकड़ा गया.