¡Sorpréndeme!

सुष्मिता ने बेटियों के साथ की मस्ती

2019-07-05 840 Dailymotion

बॉलीवुड डेस्क. सुष्मिता सेन ने फैमिली टाइम स्पैंड करते फन वीडियो शेयर किए हैं। वे दुबई में बेटियों अलीशा और रैनी के अलावा बॉयफ्रैंड रोहमन के साथ मस्ती करती नजर आईं। दुबई वाले घर में सुष्मिता प्ले रूम में बच्चों के साथ सुष्मिता और रोहमन भी बच्चे बने नजर आए। सुष्मिता और रोहमन के बीच यूनीक कैमिस्ट्री दिखाई दी। गोवा में भी भाई राजीव की शादी में दोनों के बीच बॉन्डिंग नजर आई थी।