¡Sorpréndeme!

शक करती थी पत्नी इसलिए उसे मार डाला, 3 बच्चों की भी हत्या कर लगाई फांसी

2019-07-05 257 Dailymotion

प्रदीप और तीनों बच्चों के मुंह पर करीब 4 इंच चौड़ा काले रंग का टेप बुरी तरह लिपटा हुआ था. जबकि 40 वर्षीय पत्नी संगीता बिस्तर से नीचे लहूलुहान हालत में पड़ी हुई थी. उसके सर में गंभीर चोट थी और वह तड़प रही थी. पास में ही खून से सना एक हथौड़ा पड़ा हुआ था.