¡Sorpréndeme!

टाइगर ने लिया बॉटल कैप चैलेंज

2019-07-04 1,170 Dailymotion

बॉलीवुड डेस्क. सोशल मीडिया पर इन दिनों  बॉटल कैप चैलेंज तेजी से वायरल हो रहा है। इस चैलेंज में किक से बॉटल टच किए बगैर कैप गिराना होता है। बॉलीवुड स्टार्स इस चैलेंज को जमकर आजमा रहे हैं और सोशल मीडिया पर अपने वीडियो शेयर कर रहे हैं। अक्षय कुमार, सिद्धांत  चतुर्वेदी और गुरमीत चौधरी ने अपने वीडियो शेयर किए हैं।