¡Sorpréndeme!

नेपाल के हाथियों ने बरेली में मचाया आतंक, वनरक्षक को पैरों से कुचला

2019-07-04 128 Dailymotion

forest guard killed by elephants


बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में इन दिनों नेपाल के हाथियों ने आतंक मचा रखा है। एक सप्ताह के अंदर हाथियों ने एक किसान और वनरक्षक को मौत के घाट उतार दिया। हाथियों के आतंक से ग्रामीणों में दहशत है तो वहीं, वनरक्षक की मौत से वन विभाग में भी हड़कंप मचा हुआ है। मृत वनरक्षक की पहचान हेमंत के रूप में हुई है। हेमंत को टीम के साथ हाथियों को रेस्क्यू के लिए भेजा गया था।