¡Sorpréndeme!

सड़क पर गड्ढे देखकर इंजीनियर पर भड़के विधायक समर्थक, कीचड़ से नहलाकर पुल पर लटकाया

2019-07-04 199 Dailymotion

सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा ये वीडियो मुंबई गोआ हाईवे का है. दरअसल कांग्रेस के विधायक नितेश राणे हाईवे इंजिनीयर के साथ हाईवे के रास्ते का मुआयना कर रहे थे तभी उनके कार्यकर्ताओं ने इंजीनियर प्रकाश शेडेकर को कीचड़ से नहला दिया. हाईवे पर कणकवली में रास्ते पर काफी गड्ढे हैं जिसे भरा नहीं जा रहा था और लोग कीचड़ में सफर कर रहे थे. इस पर नाराज़ नितेश राणे के कार्यकर्ताओं ने हाईवे इंजीनियर को कीचड़ से नहलाया और नदी के पुल पर बांधकर रखा.