¡Sorpréndeme!

इंडो-तिब्बत में तैनात जवान पर टूटा यूपी पुलिस का कहर, एसपी ने दिए जांच के आदेश

2019-07-04 292 Dailymotion

itbp jawan allegedly beaten by police in sultanpur


इंडो-तिब्बत में तैनात जवान पर टूटा यूपी पुलिस का कहर, एसपी ने दिए जांच के आदेश

सुल्तानपुर। खाकी का शर्मनाक चेहरा फिर सामने आया है। इस बार किसी आम आदमी नहीं बल्कि इंडो तिब्बत में तैनात सिपाही पर खाकी की बर्बरता की कहानी सामने आई है। बांस काटने के विवाद में पुलिस ने भारत तिब्बत सीमा पुलिस में तैनात जवान और उसके भाई को लॉकअप में बंदकर पट्टे से पीटा। इसके बाद पुलिस ने दोनों भाइयों का शांति भंग के आरोप में चालान कर दिया।