हिमाचल में मॉनसून की पहली बारिश आफत लाई है. गुरुवार को सूबे के कई जिलों में झमझाम बारिश हुई है. लेकिन सिरमौर जिले में भारी बारिश से पांवटा साहिब-नाहन हाईवे-7 पर बोहलियों के समीप भूस्खलन हुआ है. इस कारण यहां हाईवे पर बड़ी संख्या में वाहन फंस गए हैं. जानकारी के अनुसार, जेसीबी मशीन तेज बहाव की चपेट में आ गई है. भारी भूस्खलन के कारण नेशनल हाईवे-07 कालाअम्ब-पोंटा साहिब सुबह से बंद है. एनएच प्रबन्धन मार्ग को बहाल करने में जुटा हुआ है. हिमाचल में 4 से 7 जुलाई तक प्रदेश में भारी बारिश होने के आसार हैं. मौसम विभाग की ओर से 6 और 7 जुलाई को अलर्ट जारी किया गया है, जिसका असर मध्यपर्वतीय और मैदानी क्षेत्रों में ज्यादा देखने को मिलेगा.