¡Sorpréndeme!

वसूली के लिए नगर निगम ने अपनाई अनोखी तरकीब

2019-07-03 223 Dailymotion

लखनऊ. हाउस टैक्स न जमा करने वाले बड़े बकाएदारों से नगर निगम लखनऊ ने वसूली की नई तरकीब ढूंढ ली है। अब हर एक डिफॉल्टर्स के घर के सामने अफसरों की मौजूदगी में तब तक बैंड बजाया जाएगा, जब तक बकाया राशि की वसूली नहीं हो जाती है। मंगलवार को नगर निगम की टीम सप्रू मार्ग स्थित थ्री स्टार होटल इंडिया अवध परिसर में बैंड व ढोल के साथ पहुंची और करीब एक घंटे बाजा बजाकर मौके पर ही 19 लाख का हाउस टैक्स वसूला। शेष बकाया एक सप्ताह में जमा कर दिया जाएगा, इसका लिखित वादा भी किया। उसके बाद बैंडबाजा बजना बंद हुआ।