¡Sorpréndeme!

जर्जर मकान का छज्जा गिरा, बाल-बाल बचे राहगीर

2019-07-02 116 Dailymotion

इंदौर. काछी मोहल्ले में मंगलवार को दो मंजिला जर्जर मकान का छज्जा भरभराकर गिर गया। मलबे में दबने से एक कार छतिग्रस्त हो गई है। वहीं छज्जा गिरने की आवाज सुनकर राहगीर वहां से हट गए नहीं तो जनहानि हो सकती थी। मिली जानकारी अनुसार काछी मोहल्ला स्थित मकान नंबर 39 का छज्जा गिर गया है। यह मकान काभी जर्जर हालत में है और ऊपरी हिस्सा जगह-जगह से दरक चुका है।