जयपुर. धाैलपुर में खाकी का भ्रष्ट तंत्र किस तरह फल-फूल चुका है इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि शहर के तीनों थाना प्रभारी व ट्रैफिक इंचार्ज गैंग बनाकर वाहन चालकों से वसूली करवाने में जुटे हैं। गत दिनों डीएसपी दिनेश शर्मा ने स्टिंग कर गिरोह का पर्दाफाश किया। चारों इंचार्ज ने वसूली के लिए प्राइवेट लोगों की गैंग बनाई थी, जो शहर से गुजरने वाले एनएच-3 पर चार पॉइंट बनाकर बजरी व अन्य वाहनों से वसूली करते थे।