मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में नातरा, बालविवाह व झगड़ा प्रथा आज भी जारी है. सोमवार को ऐसे ही एक मामले में कलेक्टर निधि निवेदिता ने एसपी और एडीएम को इसमें शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए. इससे पहले बघेला गांव की युवती रामकलां ने कलेक्टर से बोली, मैडम मैं लड़की हूं, कोई जानवर नहीं जो मुझे बेचा या खरीदा जाए. गांव के पंचों ने झगड़ा प्रथा के तहत राजीनामा कराते हुए फैसले सुनाया है कि मेरे माता- पिता को तीन माह में नौ लाख रुपए मेरे ससुराल वालों को देने पड़ेंगे. पंचों के इस आदेश के कारण मेरे परिवार वालों को मजबूरीवश दूसरे विवाह के नाम पर मुझे किसी और को बेचना पड़ेगा. मुझे मर्जी के बगैर दूसरी जगह फिर से विवाह करना ही पड़ेगा. आप मेरी मदद कीजिए.