¡Sorpréndeme!

एक साल से गड्ढे का पानी पीने को मजबूर हैं लोग, प्रशासन को नहीं कोई सुध

2019-07-01 27 Dailymotion

झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले के घाटशिला में डुमरिया प्रखंड के कालीमाटी गांव के ग्रामीण पानी के लिए दर दर भटक रहे हैं. गांव में 14 चापाकल हैं, जिसमें से 11 खराब पड़े हैं. बीते एक साल से इस गांव में खराब चापाकल नहीं बनाए गए हैं. मजबूरन गांव के लोग जंगल में बने एक गड्ढे का पानी पीने को मजबूर हैं.

घाटशिला के डुमरिया प्रखंड कालीमाटी गांव का डुगरी टोला, बाहादाहा टोला, रोहनीडीह टोला, खेलाडीपा टोला और सड़क टोला के लगभग 400 आबादी वाले गांव में कुल 14 चापाकल हैं, जिनमें 11 खराब पड़े हैं. तीन चापाकल से भी पानी बूंद-बूंद ही गिरता है, जिससे गांव के ग्रामीण जंगल के गड्ढे का पानी पीने को मजबूर हैं.