¡Sorpréndeme!

अंधविश्वास: 2 साल पहले मर चुके बच्चे की आत्मा लेने अस्पताल पहुंचा परिवार-Superstition: family reached the MBS hospital Kota to take the soul of the dead child 2 years ago

2019-07-01 5 Dailymotion

विज्ञान के इस युग में आज भी इंसान अंधविश्वास में उलझा हुआ है. ऐसे ही अंधविश्वास के एक किस्सा कोटा के एमबीएस अस्पताल में देखने को मिला, जहां मृतक के परिजन उसकी आत्मा लेने अस्पताल पहुंचे, इस दौरान ग्रामीणों ने बाकायदा अस्पताल परिसर में पूजा अर्चना की और मृतक की आत्मा को अपने साथ ले जाने के लिए पूजा की. करीब आधे घंटे तक अस्पताल परिसर में अंधविश्वास का खेल देखने को मिला. इस दौरान अस्पताल के बाहर बड़ी तादाद में लोगों की भीड़ लगी रही.