NH-21 पर परिजनों ने लगाया जाम और कहा-हमारे लड़के ने नहर में नहीं लगाई छलांग...
2019-06-30 790 Dailymotion
हिमाचल प्रदेश में मंडी के सुंदरनगर में गत वीरवार की रात युवक के नहर में छलांग लगाने के मामले में नया मोड़ आया है. इस मामले में परिजनों ने आरोप लगाया है कि मोहित ने छलांग नहीं लगाई बल्कि उसे नहर में जानबूझ कर फेंका गया है.