लंदन. लीड्स में शनिवार को खेले गए पाकिस्तान-अफगानिस्तान मैच के दौरान दोनों टीमों के समर्थक आपस में भिड़ गए। स्टेडियम के ऊपर से जस्टिस फॉर बलूचिस्तान लिखा प्लेन गुजरने से नाराज पाक फैन्स ने अफगान दर्शकों से मारपीट भी की।
वहीं, आईसीसी ने बताया कि यह अनाधिकृत विमान था। इसपर 'बलूचिस्तान के लिए न्याय' स्लोगन लिखा था। लीड्स का एयर ट्रैफिक विभाग इस मामले की जांच करेगा।