Loot of water can from shop
कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर में लूट की एक ऐसी वारदात हो गई जिसने सबको हैरत में डाल दिया। खुद मोदी सरकार ने भी इस बार पर घर-घर पानी पहुंचाने को अपने एजेंडे में शामिल किया है यानी पानी की फ़िक्र सबको है। कानपुर में दिनदहाड़े दो बाइक सवार लुटेरों ने एक दुकान से बीस लीटर भरे पानी का केन लूट लिया। हेलमेट लगाकर आये दो लुटेरों ने दुकान का और कोई सामान नहीं छुआ, बस पानी का केन लूटकर चले गए। कानपुर पुलिस अब इस अनोखी लूट करने वाले लुटेरों की तलाश कर रही है।