ठाणे में कल्याण-कसारा रेलवे मार्ग के आसनगांव रेलवे स्टेशन से एक भयानक हादसा सामने आया है. दरअसल एक युवक स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 2 की पटरियों से रेलवे ट्रैक क्रॉस कर रहा था. इस बीच अचानक शख्स के सामने तेज़ रफ्तार ट्रेन आ गई. प्लेटफॉर्म पर खड़े सभी यात्रियों की जान गले में फंसी ही थी कि सबने देखा कि ट्रेन गुजरते ही शख्स नीचे से सही सलामत खड़ा हो गया. युवक ने प्लेटफॉर्म के गैप के नीचे छुपकर अपनी जान बचाई.