¡Sorpréndeme!

मुंबई और पालघर में जोरदार बारिश

2019-06-28 1 Dailymotion

मुंबई. शुक्रवार सुबह से मुंबई, पालघर और आसपास के इलाकों में जोरदार बारिश हुई। इससे शहर के कई निचले इलाकों में पानी भर गया। बारिश से अंधेरी,जोगेश्वरी, बोरिवली, दादर, घाटकोपर, मुलुंड, चर्चगेट, पवई, वसई और पालघर समेत आसपास के कई इलाकों में सड़कों पर घुटनों तक पानी भर गया। इससे सड़कों पर लंबा जाम लग गया। बारिश के चलते रेलवे स्टेशनों पर भी यात्रियों की भीड़ लगी है। वहीं सड़कों पर पानी भरने के कारण ऑफिस जाने वालों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। फिलहाल बारिश से मुंबई की लाइफलाइन लोकल पर कोई खास असर नहीं देखा जा रहा है।