दमोह जिले के पटेरा ब्लॉक के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 26-27 जून की रात दो बजे के बाद सोनू राजपूत नाम का युवक पटेरा स्वास्थ्य केंद्र अपने किसी परिजन के हाल जानने के बहाने अस्पताल में जा घुसा और शराब के नशे जमकर उत्पात मचाने लगा. जब बीएमओ डॉ. अनिल ठाकुर ने शोरगुल सुना तो वह अपने चैम्बर से बाहर आए और डॉक्टर ने उससे हंगामा करने की वजह जानने की कोशिश की. वह डॉक्टर से ही उसकी योग्यता संबंधी डिग्री दिखाने को कहने लगा. डॉक्टर ने जब उसकी समस्या के बारे पूछा तो उसने डॉक्टर की कलर पकड़ ली और धमकाने लगा. साथ में जो भी स्टॉफ था उनके साथ गाला गलौच करते हुए धक्कामुक्की करने लगा. उसके महिला नर्स सुनीता लोधी का हाथ पकड़कर अभद्रता करने की कोशिश की.