¡Sorpréndeme!

आकाश विजयवर्गीय की जमानत याचिका खारिज

2019-06-27 1 Dailymotion

इंदौर. निगम अधिकारी की बैट से पिटाई मामले में लोअर कोर्ट के बाद एसी-एसटी कोर्ट ने भी विधायक आकाश विजयवर्गीय की जमानत याचिका खारिज कर दी है। विधायक के वकीलों ने गुरुवार को सेशन कोर्ट में जमानत के लिए अपील की थी, जिसे पर सुनवाई करते हुए डीजे कोर्ट ने मामले को एससी-एसटी के विशेष जज बीके द्विवेदी के यहां स्थानांतरित कर दिया था। इसके पहले पुलिस ने कोर्ट के समक्ष केस डायरी पेश की। वहीं निगम ने सेशन कोर्ट में विधायक के खिलाफ 7 पेज की आपत्ति लगाई। उधर, दोपहर में विधायक के भाई कल्पेश विजयवर्गीय उनसे जेल में मिलने पहुंचे। जेल से बाहर आकर उन्होंने कहा कि भाई बिल्कुल ठीक हैं। वे पूरी तरह से स्वथ्य हैं।