¡Sorpréndeme!

होमगार्ड से भिड़ पड़े शराबी युवक, गुंडई का VIDEO VIRAL

2019-06-27 101 Dailymotion

शाहजहांपुर में हुड़दंग कर रहे शराबियों की करतूत सामने आई है. जब होमगार्ड ने सड़क पर हुड़दंग कर रहे शराबियों का विरोध किया तो शराबी ने होमगार्ड को पीटा और उसका गिरेबान पकड़कर गाली-गलौज भी की. भारी भीड़ के बीच होमगार्ड की बेईज्जती कर रहे शराबी का वीडियो वायरल हुआ है. बताया जा रहा है कि शाहजहांपुर में थाना आरसी मिशन के सराइकाइयां चौकी के इस तिराहा पर शाम होते ही कुछ बदमाश दारू पीकर हुड़दंग करने लगते हैं.