¡Sorpréndeme!

VIDEO: क्या आपने हाथी को फुटबॉल खेलते देखा है, नहीं..तो देखें यहां

2019-06-27 177 Dailymotion

पूर्वी सिंहभूम के घाटशिला अनुमंडल से अनोखा वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में एक हाथी फुटबॉल खेलते नजर आ रहा है. इंसानों की तरफ वह फुटबॉल के पीछे दौड़ता है और कीक लगाता है. यह वीडियो चाकुलिया प्रखंड के दुधियाशोल मैदान का है. यहां गांव के कुछ युवा फुटबॉल खेल रहे थे. इस क्रम में एक जंगली हाथी वहां आया और फुटबॉल खेलने लगा. उधर हाथी को देख युवक मैदान छोड़कर दूर खड़े होगे और इस अनोखे नजारे का लुत्फ उठाते रहे. हाथी करीब 45 मिनट तक मैदान में रहा और फुटबॉल खेला. बता दें कि आए दिन चाकुलिया से हाथी के उत्पात की खबरें सामने आती हैं. लेकिन गुरुवार को यह अनोखा नजारा सामने आया.