¡Sorpréndeme!

केवल इसलिए गंवानी पड़ी जान क्योंकि उसके भाई ने किया था प्रेम विवाह

2019-06-27 118 Dailymotion

सागर जिले के गढ़ाकोटा में प्रेम विवाह का खमियाजा उसके परिजनों को भुगतना पड़ा है. अपनी बहन को भगाकर ले जाने से गुस्साए उसके भाई ने बहन के पति के बड़े भाई की हंसिया से गले पर ताबड़तोड़ वार कर हत्या कर दी. घटना बुधवार की रात लगभग पौने ग्यारह बजे गढ़ाकोटा थाना क्षेत्र की है. बजरंग वार्ड निवासी सूरज उर्फ डिल्लू पटेल की उसके पड़ोसी तुलसी रैकवार ने हंसिया से ताबड़तोड़ वार कर हत्या कर दी. परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार, डिल्लू पटेल के छोटे भाई राजा पटेल ने तुलसी रैकवार की बहन ज्योति रैकवार से कुछ माह पूर्व प्रेम विवाह कर लिया था और उसे लेकर दिल्ली चला गया था. जब वह दिल्ली से घर वापस आया तो इसकी भनक तुलसी को लग गई.