¡Sorpréndeme!

महिला मरीज और डॉक्टर के बीच विवाद

2019-06-27 1 Dailymotion

अजमेर. अरे आपकाे कुत्ते ने काटा ताे आप कुत्ते काे काट लेती.... चिकित्सक व पीड़ित महिला मरीज के बीच हुए विवाद का यह लाइव वीडियो साेशल मीडिया पर छाया है। महिला मरीज ने चिकित्सक के इन शब्दों काे आकर विराेध किया ताे चिकित्सक ने पीड़िता काे ही एससी एसटी की धाराओं में मुकद्दमा दर्ज कराने की चेतावनी दे दी।