मध्य प्रदेश में आगामी 30 जून को पेश होने वाले सरकार के पूर्ण बजट को लेकर हरदा में आम लोगों ने अपने लिए कई अपेक्षाएं जताई है. किसानों का कहना है कि बजट में सरकार समर्थन मूल्य पर फसलों की खरीदी का प्रावधान करे. साथ ही किसानों की आय सुनिश्चित हो सके ऐसी कोई नीति सरकार बनाए. वहीं सेवानिवृत कर्मचारियों का कहना है कि सरकार रिटायर्ड कर्मचारियों के लिए भी बजट में नीति बनाए. वहीं मंडी में काम करने वाले लाइसेंसधारी मजदूरों का कहना है कि सरकार बजट में मजदूरों को साथ साल बाद पेंशन देने के लिए बजट में प्रस्ताव लाए. वहीं शासकीय कर्मचारी संगठनों से जुड़े कर्मचारियों ने कहा कि पटवारियों के लिए मुख्यमंत्री ने जो वचन दिया था, उसका प्रावधान बजट में किया जाए. साथ ही लघु वेतन कर्मचारी संगठन के जिला अध्यक्ष ने कहा कि सरकार लघु वेतन कर्मचारियों को कलेक्टर रेट से भुगतान का प्रस्ताव लाए.